9 साल बाद भूल सुधार – सिंगापुर के बाद एशिया में दूसरा सबसे ऊँचा और खुबसूरत आईस स्केटिंग रिंक, औली मे तैयार

Share Now

सैफ विंटर गेम्स 2010 -11 मे चमोली जिले के शीतकालीन क्रीडा स्थल औली मे अधूरे निर्माण के चलते प्रदेश को मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था थी 9 वर्ष बाद अपनी भूल सुधार करते हुए आगामी 4 नवंबर को सूबे के परीतान मंत्री सतपाल महाराज इसकी विधिवत उदघाटन करने जा रहे है | जिसके बाद 20 वर्ष के हो चले उत्तराखंड राज्य मे पिछली गल्तियो से सबक लेने की जरूरत महसूसू की जा रही है |

से इस रिंक का निर्माण कार्य आधा अधूरा छूट गया था,करीब 7साल बाद राज्य योजना मद से करीब 136.79लाख के बजट से इस रिंक का निर्माण कार्य फिर शुरू किया गया, अब 9साल के बाद

सूबे की शीतकालीन खेलों की राजधानी औली को ओपन आईस स्केटिंग रिंक की नई सौगात मिलने जा रही है,इस विंटर सीजन में हिमक्रीडा स्थली औली आने वाले देशी विदेशी पर्यटक औली में ही पहली बार ओपन आईस स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे| जल्द उचित तापमान मिलने पर इस रिंक पर बर्फ जमाई जायेगी, ताकि स्थानीय युवाओं और देशी विदेशी पर्यटकों को औली में ओपन आईस स्केटिंग सहित आईस हॉकी खेलने का मौका मिल सके| औली की हसीं वादियों में चीड़ देवदार के घने जंगलो के मध्य बने इस खूबसूरत ओपन आईस स्केटिंग रिंक की लम्बाई 30मीटर और चौड़ाई 60मीटर है,और यह एशिया में सिंगापुर के बाद अपनी तरह का दूसरा सबसे ऊँचा और खुबसूरत आईस स्केटिंग रिंक बना है, जिसमे आने वाले दिनों में स्पीड स्केटिंग,फन स्केटिंग,शॉर्ट स्पीड,रिले स्पीड सहित आईस हॉकी इवेंट हो सकेंगे| सैफ विंटर गेम्स 2010-11से इस रिंक का निर्माण कार्य आधा अधूरा छूट गया था,करीब 7साल बाद राज्य योजना मद से करीब 136.79लाख के बजट से इस रिंक का निर्माण कार्य फिर शुरू किया गया, अब 9साल के बाद आगामी 4नवम्बर को सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जोशीमठ पहुँच इस खूबसूरत ओपन स्केटिंग रिंक का लोकार्पण कर औली को विश्व स्तर पर विंटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नई पहिचान देंगे,अब इस विंटर सीजन से औली में अल्पाईन स्कीईग,नॉर्डिक, क्रॉस कंट्री स्नो बोर्डिंग के साथ ओपन आईस स्केटिंग खेल का भी लुफ्त उठा सकेंगे,यही नही आने वाले समय में यहाँ नेशनल और इंटरनेशनल विंटर गेम्स के साथ आईस स्केटिंग और हॉकी की इवेंट का भी आयोजन हो सकेगा और उत्तराखंड के स्थानीय जोशीमठ छेत्र के युवा स्केटर इन नये विंटर गेम्स एवेंट्स में अपना कैरियर बना सकते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!