विधायक डोभाल खनन माफिया के दबाव में, जन हित के बजाय स्वहित प्राथमिकता मेंः चौहान

Share Now

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल खनन माफियाओं के प्रभाव मे हैं और शिकंजा कसते ही वह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। डोभाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एकाएक डोभाल के हृदय परिवर्तन के पीछे भी दिलचस्प परिस्थितियाँ बनी है। कुछ समय पहले सीएम के मंच पर उन्होंने कहा कि सीएम की यमुनोत्री क्षेत्र पर विशेष कृपा रही है। वह 5 रुपये मांगते हैं तो उन्हे 25 रुपये मिलते हैं, लेकिन अब वह क्षेत्र को उपेक्षा का शिकार बता रहे हैं। चौहान ने कहा कि 4 साल पूरे होने को है, लेकिन उन्होंने कभी भी जन सरोकारों के मुद्दों पर आवाज नही उठायी। सड़क, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे मुद्दों पर वह हमेशा खामोश रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आम जन की पहुँच से दूर हो गए।
चौहान ने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र मे आई आपदा को लेकर समय पर शुरू रेस्क्यू ऑपरेशन देश दुनिया ने देखा। कम समय मे प्रभावितों को रेस्क्यू और उन्हे तात्कालिक तौर पर राहत मुहैया करायी गयी। चार धाम यात्रा सुरक्षा के मानकों के हिसाब से ही चल सकती है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। चौहान ने कहा कि कुछ समय से क्षेत्रीय विधायक डोभाल एकाएक आक्रामक तेवर अपनाये हुए हैं उसमे पूरी तरह खनन माफिया की सक्रियता है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने खनन को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं और इससे माफियाओं मे हड़कंप है। पुलिस ने भी सख्ती की है जिससे माफिया आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि विधायक के सगे संबंधी भी मामले मे आरोपित रहे हैं और उन्हे सरंक्षण मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और विधायक अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!