देहरादून। न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले पर्यावरण मित्र, माली, इलेक्ट्रीशियन, फीटर एवं अन्य सभी श्रेणी के श्रमिकों को राशन किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कोई हिस्सा ऐसा हो, जहां राशन न पहुॅच सका है। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित हुए प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को मदद पहुॅचानो का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास भी मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्र्तगत आता है इसलिए यहां कार्य करने वाले व्यक्तियों की चिन्ता भी मुझे ही करनी थी। उन्होनें बताया कि 60 लोगों को राशन किट का वितरण किया गया है और यदि आगे भी जरुरत होगी तो हरसम्भव मदद की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग उपस्थित रहे।