मेजर चित्रेश बिष्ट ने शादी का दिया था निमंत्रण, शहादत ने अर्थी में भेज दिया- शहीद की प्रथम पुण्य तिथि पर बोले विधायक गणेश जोशी

Share Now

देहरादून। जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौसेरा सैक्टर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को शहीद चित्रेश बिष्ट की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि अपनी शहादत के कुछ दिन पूर्व मेजर बिष्ट मुझे एक विवाह समारोह में मिले और मुझे अपने विवाह में उपस्थित होने और खूब नाचने का न्योता दिया। उन्होंने भारी शब्दों में कहा कि ‘‘किसे पता था जिसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं उसकी अर्थी में जाना पड़ेगा‘‘।

गिरीश गैरोला

उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। अगर हम देश के अन्दर सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय हमारे उन सैनिकों को जाता है जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए विषम परिस्थिति में खड़े रहते हैं। जोशी ने इससे पूर्व अमर शहीद के पिता एवं रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट से मुलाकात की और उनका ढांढ़स बंधाया। उन्होनें अमर शहीद चित्रेश बिष्ट की याद में स्मारक बनाये जाने का वायदा भी किया। अमर शहीद को श्रद्धांजलि देने वालो में भाजपा पार्षद भूपेन्द्र कठैत, अजय कार्की, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!