उत्तरकाशी : मोरी – 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Share Now

 

‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा तीन मई की रात्रि मे चैकिंग के दौरान स्थान मियांगाड, नैटवाड मार्ग से फूलक सिंह नामक व्यक्ति को 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। नशे का व्यापार चाहे कोई छोटी मात्रा में करे या बडी, किसी को भी नही छोडा जायेगा। जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे चरस व अफीम की अवैध खेती करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जनपद मे पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक धार देने के लिये सभी सी0ओ0, कोतवाली/थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ को निर्देश दिये गये हैं, अभी जनपद में नशे के दुष्प्रभाव, यातायात,साईबर,महिला अपराधों आदि के में जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

गिरफ्तार अभियुक्तः
फूलक सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम सिदरी, थाना मोरी, उत्तरकाशी।
बरामद माल- 4.53 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब 45,000 रुपये।
पुलिस टीमः
उ0नि0 देवेन्द्र पाल- थाना मोरी
कानि0 शूरवीर- थाना मोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!