12 वर्ष के वैवाहिक जीवन और तीन बच्चों को छोड़कर कलयुगी पत्नी प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी। चाउमीन खाने के साथ सुरु हुई इस प्रेम कहानी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है । जाने से पहले ससुर के संदूक से लाखों के गहनों के साथ 60 हजार नगद पर हाथ साफ कर गयी।
थलीसैण पुलिस ने व्यक्तिगत रूप में थाने में आने तक मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, हालांकि व्हाट्सएप पर जानकारी दे दी गयी थी। मीडिया के दखल के बाद एक सितंबर को दर्ज होगा मुकदमा।
हरीश असवाल ।
पीड़ित पति मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि दो महीने पूर्व उसकी पत्नी लीला देवी ने अपने प्रेमी को फोन कॉन्फ्रेंस में लेकर उसकी करतूतों की शिकायत कर खुद को सती सावित्री बताने का ढोंग रचा था जिसकी शिकायत राजस्व पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी जिस पर कोई भी कार्यवाही नही हुई। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को आरोपी प्रेमी चावमिन लेकर उसके घर आया था , चावमिन का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि 12 वर्ष की गृहस्थी और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। व्हाट्सअप पर सूचना देने के बाद भी थलीसैण पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नही की इतना ही नही पीड़ित के पिता के व्यक्तिगत रूप से भी पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के बाद भी एफआईआर नही लिखी गयी और पीड़ित को खुद थाने में आने के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कही गयी। मीडिया के दखल के बाद एक सितंबर को पुलिस मामला लिखने को राजी हो गयी है।

पीड़ित पति ने बताया कि 11 बजे सुबह घर ससुर की तिजोरी तोड़कर साठ हज़ार रुपये सोना का लोकेट , पायल, गहना लेकर प्रेमी के साथ चाऊमीन खाते खाते प्यार में फ़ूर्र तब्दील हो गयी पति के जानकारी अनुसार लीला देवी पुत्री स्वर्गीय श्री अमर सिंह नेगी निवासी खेती पोस्ट नंदासैण चमोलि से मायका बताया गया जिसमें की लीला को फ़रार करने वाला आरोपी बच्चन सिंह बेलवाल निवासी ढान्ड़ा मज्याड़ी रूद्रप्रयाग सम्पर्क सूत्र 7500105596 बताया गया जो की अपने बच्चे व पत्नी छोड़कर घर से बाहर रहता है और बच्चन सिंह 14 नवम्बर 18 लीला को हरिद्वार में मिलने बुलाया था ।

पति मेहरबान सिंह बिष्ट ने हरीश असवाल से टेलीफ़ोनी पर दी जानकारी में 24 अगस्त रात्रि को आरोपी प्रेमी लीला के घर पर चाऊमीन ले गया था और दिन की शुरुआत में सुबह बच्चों को झाड़ू पीटकर स्कूल भेजा दिया , ससुर की बहिन मृत होने पर ससुर शमशान घाट गये और सास नज़दीक खेती में किसान कार्य के लिये गयी थी इतने क्षण में लीला ने पूरी डकैती कर के चाऊमीन के प्यार में भाग गयी ।


