📰 Meru Raibar Print Media के लिए आकर्षक समाचार स्क्रिप्ट:
बाबा बौख नाग मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए सांसद महेंद्र भट्ट ने दी 5 लाख की निधि — आस्था और संस्कृति को समर्पित योगदान
उपराडी (टिहरी गढ़वाल):
देवभूमि की दिव्य संस्कृति और श्रद्धा को सशक्त करते हुए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी ने प्राचीन बाबा बौख नाग मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपये की धनराशि भेंट की।
यह योगदान उस समय आया जब वे 13 अगस्त 2024 को उपराडी गांव में बाबा बौख नाग महाराज के 20 वर्षों बाद नव-निर्मित मंदिर में दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंचे। ग्रामवासियों द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में वे बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित थे।

कौन हैं बाबा बौख नाग?
बाबा बौख नाग देवता को चमत्कारी शक्ति का प्रतीक माना जाता है। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को तीन दिन के भीतर सुरक्षित निकालने के पीछे भी स्थानीय लोग बाबा की कृपा मानते हैं।
सांसद महेंद्र भट्ट ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि “देवभूमि के देवी-देवताओं में हमारी आस्था ही हमारी शक्ति है। यहां की संस्कृति को संरक्षित रखना हमारा दायित्व है। उपराडी गांववासियों का देवी-देवताओं में अटूट विश्वास प्रेरणादायक है।”
इस सौंदर्यीकरण कार्य के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही मंदिर परिसर को भव्य रूप दिया जाएगा। सांसद महोदय ने क्षेत्रवासियों की सांस्कृतिक चेतना की सराहना की और कहा कि यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत बनेगा।
विशेष उपस्थिति:
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चण्डी प्रसाद बेलवाल, पूर्व डीआईजी श्री शिव प्रसाद चमोली, डॉ. श्रीनंद उनियाल, श्री मुंशीराम बेलवाल, इंजीनियर हरिनंद उनियाल, प्रवक्ता राधेश्याम डोभाल, एसडीओ फॉरेस्ट चन्द्रमोहन बेलवाल, श्री जगतराम बेलवाल, श्री बलवीर रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सांसद महोदय के प्रति किया आभार व्यक्त, और कहा कि इस सहयोग से मंदिर क्षेत्र में नया उत्साह और धार्मिक जागरूकता आएगी।
🖋️ संवाददाता – Meru Raibar Print Media
