हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद बंद हो गए है | समुद्रतल से 15हजार फिट की ऊँचाई पर सप्त श्रृंग हिम शिखरों के तलहटी पर स्थित है श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब, करीब 2000श्रद्धालुओं नें इस शुभ घडी में पवित्र दंडी पुष्करणी सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी,सबसे पहले भ्यूडार घाटी के रक्षक पौराणिक लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट महा अभिषेक पूजा के बाद सेकडों भक्तों की उपस्थिति में शीतकाल के लिए बंद हुए,वही दंडी पुष्करणी सरोवर के दूसरे छोर पर सिक्ख तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट भी साल की अंतिम अरदास के बाद शीत काल के लिए हो गए बंद,