MTB/ साइकिलिंग पुरोला में साहसिक खेलो की अपार संभावना

Share Now

साहसिक खेल के लिए पुरोला की सूंदर घाटी में अपार संभावनाएं

MTB/ साइकिलिंग के लिए उपयुक्त जगह पुरोला में युवाओं को पहली बार माउंटेन बाइकिंग/ साइकिलिंग का स्थानीय क्षेत्रीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर तकनीकी बेसिक फाउंडेसन 05 दिवसीय कोर्स दिनांक 31 jan 2020 से सुरु हो गया है । आज जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण द्वारा शिविर का विधि पूर्वक सुरुवात कि गयी है। दीपक बिजल्वाण ने कहा क्षेत्रीय युवाओं को साहसिक खेल के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

गिरीश गैरोला

पर्यटन विकास परिषद के जिला पर्यटन अधिकारी श्री प्रकाश खत्री द्वारा संचालित 05 दिवशीय माउंटेन बाइकिंग/साइकिलिंग फाउंडेशन कोर्स 31 जनवरी से 4 फरबरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स में 20 लड़के व लडकिया दोनों प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण में माउंटेन्स, साइकिलिंग, फर्स्ट एड एडवेंचर की हर छोटी बड़ी जानकारियों को सिखा कर प्रशिक्षित किया जाएगा।


इस तरह के कोर्स को करवाने का उद्देश्य स्थानीय युवाओ में साहासिक खेलो के प्रति जागरूक करना व उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है व इसी के साथ स्थानीय युवाओ में आत्म विशास जागृत करना व नेतृव क्षमता को प्रेरित करना है जिससे उनका आत्मबल बड़े व समाज मे अपने को स्थापित कर पाने में सफल हो सकें।


कोर्स में प्रशिक्षक अरविंद रतूड़ी, प्रवीण रांगड़, नवीन सिंह नेगी, दीपक बेलवाल व सविता तथा मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद्र नौटियाल तथा शिवानी गुसाईं माउंटेन बाइकिंग/साइकिलिंग कोर्स का प्रशिक्षण का सुभारम्भ पुरोला की प्रकृति से भरपूर व खूबसूरत घाटी में किया जा रहा है।

error: Content is protected !!