टिहरी
नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा तहसील के गांव बगीद में फूटा कोरोना बंम समूचे क्षेत्र में मचा हड़कंप
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बगीद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
सुदूर ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है, दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैलती जा रही है,
नरेंद्र नगर विधानसभा के गजा तहसील के अंतर्गत बगीद गाँव में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से आस-पास के समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
बता दें गांव में बहुत सारे लोगों को खांसी,बुखार व सर दर्द की शिकायत होने पर तहसील प्रशासन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने गांव में पहुंची,
और बगीद गांव के 85 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,
गांव के रास्तों को चारों ओर से बंद कर दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो का हाल-चाल जानने के लिए प्रतिदिन गांव पहुंच रही है,
गांव में राजस्व व पुलिस विभाग की ड्यूटी लगा दी गयी है।
कानून गो उपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोरोना किट वितरित किये जा चुके हैं।
सभी की राशन/ खाद्य सामग्री की व्यवस्था गजा तहसील कर रहा है।
सभी को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।