राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को

Share Now

देहरादून। सचिव व सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों में समनिय मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जाने हेतु 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 21 दिसम्बर को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किए जाने का लक्ष्य है।
उन्होने बताया कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में फौजदारी वाद, दीवानी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवाद, 138 एनआई एक्टवाद आदि ऐसे सभी प्रकृति के वाद जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जा सकते हैं, नियत किए जाएगें तथा 21 दिसम्बर 2020 को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट, पुलिस एक्ट, एक्साईस एक्ट, घरेलू हिंसा, खान एवं खनिज वाद एवं अन्य फौजदारी के लघुवाद आदि को निस्तारित किया जाएगा। सचि सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि लोक अदालतों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया जा सकता है, जिनमें विकासनगर के लिए मनोज कुमार शर्मा-9412058600, अजय कुमार बडोनी-9412009051, बिन्दु-6395098082, देहरादून के लिए यदुबीर सिंह राणा-9897209418, उपेन्द्र सिंह-8958059156, दीपक थपलियाल-8077012577, लता राणा-9897444742, ऋषिकेश के लिए रितु भट्ट-7906523066, भूपेन्द्र कुमार शर्मा-9837780593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!