नवरात्रों की सुरुवात विधि विधान के साथ हो गयी है आज नवरात्रे के पहले दिन हिमालय पुत्री सेलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है आज चारो धामो की रक्षक देवी धारी देवी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । लोग सेकड़ो की संख्या में भगवती के दर्सन के लिए धारी देवी मंदिर पहुचे । इस दौरान लोगो ने मा को चूड़ी, चुनी, नारियल ,छत्र अर्पित किये।
माना जाता है कि माँ भगवती धारी देवी दिन भर में तीन रूप धारण करती है सुबह जहा माँ बालिका रूप लेती है , दिन में महिला, देर सायं बुजुर्ग महिला का रूप मे धारण करती है । कहा जाता है कि जब मा की मूर्ति को 2013 में श्रीनगर जलविधुत परियोजना की झील को ऊंचा करने के मूल स्थान से हटाया गया था तो केदारनाथ की भयंकर आपदा आई थी। मा की मंदिर के स्थापना महाभारत काल से बताई जाती है
