उत्तराखंड में चुनाव से एन वक्त पहले तीसरे मोर्चे कि भूमिका तलास कर रही आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी और स्वास्थ्य की सेवाए निशुल्क देने कि घोषणा कि है | दिनेशपुर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बिभिन्न दलों से आये लोगो ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताते हुए आप कि सदस्यता ग्रहण की |
उत्तराखंड में धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी ने भी अपना पैर जमाने सुरु कर दिये है | दिनेशपुर सांवरिया मार्केट में आप पार्टी का कार्यालय भी खुल चूका है । कार्यालय उद्घाटन के दौरान एक कार्यक्रम के तहत दर्जनों लोगों ने कांग्रेस- बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
गौरतलब है कि 2022 का विधानसभा चुनाव सर पर है | उत्तराखंड में कभी बीजेपी कभी कांग्रेस एक दूसरे से सत्ता कि अदला – बदली करते रहते है , लेकिन इस बार तीसरा मोर्चा के रूप में आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड में दस्तक दे दी है इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिनाथ विश्वास ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की नीति रीति को जनता के सामने रखने के लिए कहा गया है | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा प्रदेश में और कुछ नहीं किया। अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है बिजली पानी व स्वास्थ्य निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा
मुकेश चावला जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उधम सिंह नगर
त्रिनाथ विश्वास वरिष्ठ कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी दिनेशपुर