कोरोना महामारी के बाद दिल्ली ,रास विहार, विनोद नगर में उत्तराखंड महाकुम्भ के दूसरे एपिसोड मे प्रवासी उत्तराखंडियो का अपने प्रदेश की संस्कृति रीति रिवाज और परम्पराओ से जबरदस्त प्रेम देखने को मिला | राजधानी दिल्ली मे उत्तराखंडी महाकुंभ मेले से प्रवासियों ने देश भर मे फैले उत्तराखंड वासियों को रैबार भेजा , कि दुनिया के किसी भी हिस्से मे रहें , अपने प्रदेश और अपनी साँस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहे |
दिल्ली के रास विहार, डीडीए मैदान में रविवार को क़ोरोना के बाद उत्तराखंडी महाकुम्भ का दूसरा आयोजन डीपीएमआई के चेयरमेन डॉक्टर विनोद बच्छेती द्वारा किया गया | उत्तराखंड प्रवासियों ने महाकुम्भ में उत्तराखंडी संस्कृत, रीति रिवाज , खान पान के साथ सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी , मीना राणा एवं विशन हरियाला के गीतों का आनंद लिया | इस उत्तराखंडी महाकुम्भ में साहित्यकार, पत्रकार , कवि, लेखक एवं उत्तराखंड प्रवास कर रहे 10वी और 12वी में उत्तीर्ण मेधावी छात्र /छात्राओ जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया |
