अटल जयंती पर देवभूमि नमन में झुकी!101वीं जयंती पर भाजपा ने प्रदेशभर में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Share Now


देहरादून | 25 दिसंबर
देवभूमि उत्तराखंड आज स्मृति, सम्मान और संकल्प के रंग में रंगी दिखी।
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती पर
भाजपा ने पार्टी मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक
प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए।

हर मंच पर एक ही भाव—
अटल जी अमर हैं।


🌺 पुष्पांजलि से लेकर प्रण तक

पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर
उनके विचारों, आदर्शों और राष्ट्र के लिए किए गए
अमिट कार्यों को याद किया।

देहरादून से लेकर दूरस्थ क्षेत्रों तक
कार्यकर्ताओं की आंखों में श्रद्धा और गर्व साफ झलकता रहा।


🗣️ महेंद्र भट्ट का भावुक संदेश

प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा—

“अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व चमत्कारिक था।
उनका दूरदर्शी नेतृत्व देश को विकास और सुशासन की नई दिशा दे गया।”

उन्होंने साफ शब्दों में जोड़ा—

“उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए
देवभूमिवासी सदैव अटल जी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे।”


🏔️ उत्तराखंड निर्माण—अटल जी का ऐतिहासिक निर्णय

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि
अटल बिहारी वाजपेई का
उत्तराखंड राज्य निर्माण का निर्णय
सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि
जनभावनाओं को सम्मान देने वाला साहसिक कदम था।

यही कारण है कि
आज भी पहाड़-पहाड़ में उनका नाम श्रद्धा से लिया जाता है।


🎙️ दिग्गज नेताओं ने किया मार्गदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में—

  • टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह
  • प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार
  • पूर्व प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी

ने अटल जी के जीवन, संघर्ष और विचारधारा पर
कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।


👥 पार्टी कार्यालय बना श्रद्धा का केंद्र

प्रदेश कार्यालय सचिव जगमोहन रावत,
सरकार में दायित्वधारी विनय रूहेला,
सुभाष बड़थ्वाल, भगवत मकवाना,
प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी,
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी,
कमलेश रमन सहित
बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


🔚 अंत में एक संकल्प…

अटल बिहारी वाजपेई केवल नाम नहीं,
एक युग थे—विचार, साहस और राष्ट्रभक्ति का।

**आज देवभूमि ने फिर दोहराया—
पीढ़ियां बदल जाएंगी,
पर अटल जी के फैसलों का एहसान
उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!