डीएम आशीष के नाम खुला पत्र

Share Now

26 जनवरी गणतंत्र दिवस आजाद मैदान पर मनाया जाये।

अमरिकन पूरी,

उत्तरकाशी जनपद में आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से आजाद मैदान पर मनाया जाता था ।इस समारोह का हिस्सा बनने झांकिया देखने परेड देखने गांव गांव से जनपद वासी आजाद मैदान पर पँहुचते थे और यह पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाता था।सभी प्रकार के सांस्कृतिक कर्यक्रम,पुलिस परेड,फायर विभाग की प्रस्तुति,फारेस्ट विभाग की प्रस्तुति ,झांकिया बहुत ही मनमोहक हुआ करती थी और साथ में जिलाधिकारी जी का गार्ड ऑफ ऑनर लिया जाना,हवा में फायरिंग होना,और स्कूली बच्चो की रंगारंग प्रस्तुतियां और इन्हें देखने दूर दूर गांव से व शहर वासियो का सुबह से ही रामलीला मैदान पर अपने लिए जगह तलाशना और कही अन्य तरह की गतिविधियां होना यह सब कुछ 2003 की वरुणावत आपदा के बाद से पूरी तरह बंद हो गया है और अब यह कार्यक्रम पुलिस लाइन ज्ञानशु में आयोजित किया जाता है।जो की सहर से उचित दुरी पर हे व वँहा पर अधिक लोग नही पँहुच पाते है ।।
उत्तरकाशी का ह्रदय आजाद मैदान कही वर्षो से संस्क्रति परम्पराओ अपनी सुंदरता पहचान को खो रहा है यह एक प्रयास पुनः कुछ परम्पराओ को संजोने का हे जिससे आजाद मैदान की बदहाली को कम किया जा सकेगा और इस कर्यक्रम की वजह से आजाद मैदान 25 जनवरी की शाम तक एक दम साफ नजर आएगा जैसा सालों पहले माघ मेले के तुरंत बाद किया जाता था 26 जनवरी के समारोह हेतु।

जिलाधिकारी  द्वरा जनपद में पिछले एक  साल से अधिक समय में बहुत उत्कृष्ठ कार्य जनपद के हित में किये गए है व जनपद में अपनी सोच व दूर दृष्टि से अनेको निर्माण व योजना शुरू की हे ।

जनपदवासियों की तरफ से निवेदन है इस वर्ष से पुनः सालों पहले खत्म हो चुकी परम्परा को पुनः शुरू कर आजाद मैदान को पुनः जीवित करने का एक प्रयास करे साथ ही आपदा के बाद सहर तो आगे बढ़ गया पर कुछ परम्परा पीछे छूट गयी उन्हें हम सब मिलकर आपके अथक प्रयास से पुनः एक बार आगे बढ़ाना चाहते है ।।

 

error: Content is protected !!