पौड़ी। पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ ने टैक्सी वाहनों में जीपीएस लगाने का विरोध किया है। महासंघ का कहना है कि यदि उक्त शासनादेश निरस्त नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा के नेतृत्व में टैक्सी मालिकों/चालकों ने एसडीएम के माध्यम से परिवहन सचिव को ज्ञापन भेजते हुए शासन के फरमान पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि आज तक वाहन स्वामियों को कोविड काल की ड्यूटी का भुगतान नहीं हुआ है। इसी प्रकार चुनाव के दौरान वाहनों का भाड़ा बढ़ाने और चालकों को भत्ता देने की की मांग की गई, इसको भी अनसुना कर दिया गया। जब वाहन स्वामी संकट वित्तीय संकट झेल रहे हैं, ऐसे में वाहनों पर जीपीएस लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। महासंघ इससे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि जीपीएस का आदेश सिर्फ ऑल इंडिया परमिट वाले वाहनों के लिए अनिवार्य किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जीत सिंह, मनवर सिंह, देवेंद्रमणि, वीरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह और शंकर सिंह आदि शामिल रहे।
