मुनि की रेती में बाहरी व्यक्तियों की धरपकड़ – पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

Share Now

चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर मुनि की रेती पुलिस अलर्ट – 16 पर ₹1.6 लाख का चालान

मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल | 26 मई 2025
चारधाम यात्रा की पवित्रता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुनि की रेती थाना क्षेत्र में राज्य के बाहर से आए व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को तेज़ कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर बिना सत्यापन रह रहे 16 व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

🚨 1.6 लाख रुपये का भारी चालान
सत्यापन अभियान के तहत कुल 85 लोगों का सत्यापन किया गया। इनमें से 16 ऐसे पाए गए जिनका सत्यापन नहीं कराया गया था। इन सभी पर ₹10,000-10,000 का जुर्माना लगाकर कुल ₹1,60,000 का चालान किया गया, जो न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

👮‍♂️ तीन टीमों में चला सघन अभियान
इस सघन अभियान को तीन अलग-अलग पुलिस टीमों ने अंजाम दिया:

  • टीम A: SI आशीष शर्मा (चौकी प्रभारी ढालवाला)
  • टीम B: LSI दीपिका तिवारी (चौकी प्रभारी जानकी पुल)
  • टीम C: ADSI लक्ष्मी पंत

🔍 सत्यापन न कराने पर चेतावनी
पुलिस ने पहले ही कई बार नागरिकों को अवगत कराया है कि बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, लेबर, फेरीवालों या नौकरों को रखने से पहले उनका पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है। बावजूद इसके लापरवाही पर अब सीधे चालान की कार्रवाई की जा रही है।

📣 जनता को सख्त संदेश
पुलिस ने साफ किया है कि जो होटल, दुकानदार, मकान मालिक, ठेकेदार या अन्य व्यक्ति बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को काम या आवास दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

📌 शिवपुरी, तपोवन, ढालवाला में भी चलेगा अगला अभियान
यह अभियान आने वाले दिनों में शिवपुरी, तपोवन व अन्य इलाकों में भी चलाया जाएगा। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है – “सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।”


📍Meru Raibar – उत्तराखंड की धरती से, आपकी आवाज़।

सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, 16 व्यक्तियों का किया गया 1,60,000/₹-(एक लाख साठ हजार रुपए) का चालान

श्री आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा देश में घटित आतंकवादी घटना तथा सुगम चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

उपरोक्त आदेशों निर्देशों के क्रम में दिनांक 26.05.25 को थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के कैलाश गेट तथा ढालवाला में 17:00 बजे से सत्यापन अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया।

टीम A-चौकी प्रभारी ढालवाला Si श्री आशीष शर्मा के नेतृत्व में।

टीम B- चौकी प्रभारी जानकी पुल Lsi दीपिका तिवारी के नेतृत्व में।

टीम C- Adsi लक्ष्मी पंत नेतृत्व में।

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों, नौकरों, ठेली, फेरी व नौकरों आदि सहित कुल 85 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने वाले 16 व्यक्तियों का 10,000-10,000/- रु कुल 1,60,000/-रु के चालान किये गये जो की माननीय न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे । पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने,ठेली, फेरी, ठेकेदार तथा लेबर आदि को काम में रखने वाले, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

आने वाले दिनों में शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन तथा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!