रुद्रप्रयाग।। घास के लिए गयी महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत।
अपने घर परिवार और पशुओ के पेट भरने के लिए पहाड़ की महिला कितनी मेहनत करती है? घास के लिए चट्टान पर चढ़ना हो अथवा बड़े पेड़ की टॉप तक पहुचना, पहाड़ी महिला की जांबाजी किसी प्रशिक्षित जिम्नास्ट से कम नही होती। किन्तु एक हादसा होने के बाद उसे भुला दिया जाता है। पहाड़ में अर्थ की रीढ़ पहाड़ी महिला के इस दर्द की दवा के लिए प्रयास नाकाफी है।
नौली बैंड के पास, घास काटने हेतु जा रही एक महिला अचानक लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। आपदा प्रबंधन टीम, मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी के नेतृत्व में DDRF टीम रुद्रप्रयाग, NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर सड़क तक पहुँचाया गया।
अनिल सकलानी मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन विभाग (डी.एम.एम.सी.) सचिवालय देहरादून