“पटेलनगर चोरी कांड का खुलासा – 8 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख नकद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार”
दून पुलिस की तगड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए आरोपी – पहले भी जा चुके हैं जेल
पटेलनगर/देहरादून, 4 जून।
देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। तफ्तीश में जुटी दून पुलिस की मुस्तैद टीम ने मात्र कुछ ही दिनों में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से करीब 8 लाख रुपए की ज्वेलरी और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

🏠 घर में घुसकर उड़ाए थे लाखों के जेवर और नकदी
प्रकरण की शुरुआत प्रभा जोशी रावत पत्नी अमन रावत की तहरीर से हुई, जिनका घर चंदन विहार, प्रेमनगर रोड, बड़ोवाला में है। उन्होंने शिकायत दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से ज्वेलरी, नकदी और ज़रूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया।
📹 CCTV फुटेज से सुराग और मुखबिर से मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मामले में तेजी से जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई और पूर्व के चोरों के नेटवर्क की भी पड़ताल की गई।
मुखबिर तंत्र की मदद से 4 जून को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और तीनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से धर दबोचा।
👮 गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने पटेलनगर की चोरी की घटना को कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- समीर पुत्र राजू, निवासी बंदीपुर, जिला विदिशा (उम्र 19 वर्ष)
- इंदर राजू पुत्र कुंवर सिंह, निवासी बकेना, जिला विदिशा (उम्र 23 वर्ष)
- हसन पुत्र अली रजा, निवासी लालघाटी, भोपाल (उम्र 21 वर्ष)
💰 बरामद माल:
- लगभग ₹8 लाख की ज्वेलरी
- लगभग ₹2.5 लाख की नगदी
👏 जांच टीम की सक्रियता बनी मिसाल
इस पूरे खुलासे में पुलिस की सक्रियता और प्रोफेशनल जांच की सराहना की जा रही है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी
- उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा (चौकी प्रभारी ISBT)
- अउनि दीपेन्द्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह रावत, विनोद बंगारी, आबिद अली, अरशद अली
🔍 मेरु रैबार की अपील:
जनता सतर्क रहे, अपने घरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
दून पुलिस सतर्क है, लेकिन सावधानी आपकी पहली रक्षा है।
