जनपद पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा के राजीव गांधी आवासीय विद्यालय बंद किये जाने के आदेश का अभिभावकों ने किया विरोध!
जयहरीखाल विकासखंड के अंतर्गत स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों को बंद करने का आदेश पर , छात्रों और अभिभावकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है इस संबंध में यहाँ के छात्रों, व अभिभावकों ने स्थानीय विधायक दलीप रावत महन्त के सम्मुख भी विरोध जताया और स्कूल को बंद न किये जाने का अनुरोध किया ,स्कूल बंद किये जाने के आदेश से आक्रोशित जनता ने उस समय विधायक के सम्मुख अपना विरोध जताया जब वे
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहरीखाल के वार्षिक समारोह 2021-22 में भाग लेने आ रहे थे ।
सरकार के आदेश के अनुसार उत्तराखंड में राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों बंद करने का आदेश दिया गया है।
