पौड़ी शहर के आवासीय कॉलोनी में फंसा गुलदार का शावक..
पिजरे मे कैद ये गुलदार का शावक है जो अभी महज एक से डेढ़ साल का है । शिकार करने की अभी ट्रैनिंग ले ही रहा है । पौड़ी शहर में आजकल ये गुलदार अपने पूरे परिवार के साथ घूम रहा है , दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार के आबादी मे घूमने से पौड़ी के लोग खौफ मे है । पौड़ी मे ये गुलदार शावक सीएमओ कॉलोनी में कुत्ते का शिकार करने के चक्कर मे जा फंसा ।
दरअसल गुलदार शावक कुत्ते का शिकार करने के लिये एक घर में घुसा था, पालतू कुत्ते को गुलदार अपने शिंकजे में फंसा पाता इससे पहले ही गुलदार का पाँव फिसलते ही वो घर के पीछे एक सूखे नाले में जा गिरा,. घर के पास गुलदार मिलने से आबादी के लोग खौफ मे या गए और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी ।
मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया, जिसे अब सुरक्षित स्थान पर जंगल छोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है,
वनक्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है, जिसका स्वास्थ्य परखने के बाद इसे किसी सुरक्षित स्थान से जंगल मे छोड दिया जायेगा
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होने दो गुलदार शावक के साथ ही एक बड़ी मादा गुलदार को कुछ दिन पहले ही आबादी वाले इलाके मे देखा था, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुयी है। रेंज ऑफिसर पौड़ी ने बताया कि गुलदार की सक्रियता पर नजर रखने के लिये वन विभाग की टीम रात्रि गस्त भी कर रही है।
