गुलदार के हमले में मारी गई महिला के परिजनों ने सरकार से मृतिका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है ।
विकाश खंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले स्पलोडी गाँव में शनिवार देर शाम सुषमा देवी को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। सुषमा देवी काफल के लिए गांव के जंगल गयी थी जिसके बाद में पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। म्रतक के परजिन मतवत सिंह ने बताया कि मृतिका की 5 लड़कियां हैं जिन के समक्ष आप जीवन यापन की समस्या भी उत्पन्न हो गई है, लिहाजा परिवार मे एक को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि बच्चियो का पालन पोषण हो सके । रेंजर ने बाते कि नौकरी देना नीतिगत मामला है और उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है उनके स्तर से जो कुछ संभव था नियमनुसार कर दिया गया है ।
रेंज ऑफिसर अनिल भट्ट ने बताया कि पीड़ित परिवार को ₹50000 हजार रुपये का चेक दे दिया