पंजाब के फिरोजपुर में तैनाती जनपद पौड़ी जिले के विधानसभा यमकेश्वर के गंगा भोगपुर क्षेत्र के सिल्ड़ी गांव 24 वर्षीय आकाश भंण्डारी पुत्र अजय पाल की फुरोजपुर केंट में सेना के एक कार्यक्रम के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । कंरट से घायल होने पर आकाश को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा उसने अंतिम सांस ली , और इस तरह से पौड़ी का एक और जवान देश के लिए शाहिद हो गया ।

शहीद जवान आकाश को गमन्मी में यमकेश्वर क्षेत्रवासियों ने गोरी घाट गंगाभोपुर में यमकेश्वर लोगों अंतिम विदाई दी। शहीद जवान की अंतिम विदाई के दौरान यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने कहा की देश ने एक जनाव योद्धा खोया है। सेना जवान खोने से राष्ट्र की भारी नुक़सान हुआ है।
रालवाला केंट के 21 गढ़वाल रेजीमेंट के जवानों ने शहीद को अन्तिम सल्लामी दी। वहीं उत्तराखंड के सैनिक कल्याण बोर्ड के मंत्री गणेश जोशी ने जवान आकाश भण्डारी की शहीद पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की व बताया की राज्य सरकार सैनिक के सम्मान में उत्तराखंड हर सम्भव परिवार की मदद करेगी। शांति प्रशाद भट्ट ने भी सैनिक सहाद्दत पर कहा की राज्य व देश की भारी क्षति हुई है।
