रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की शिफ्टिंग को लेकर अब लोगों का विरोध और तेज हो गया है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंचकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सामान से भरे ट्रक को कोटेश्वर जाने से रोके रखा।
जिला अस्पताल से कुछ ब्रांचों को कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई का लगातार स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल से आर्थाेपैडिक एवं जनरल सर्जरी के साथ ही आंख, नाक-कान-गला आदि ब्रांचें कोटेश्वर अस्पताल में शिफ्ट होने से स्थानीय लोगों के साथ ही जिलेभर की जनता को परेशानियां उठानी पड़ेगी। कहा कि इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। अब नगर के हर व्यक्ति को आंदोलन से जोड़ा जाएगा। सुबह से ही लोग अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर जिला अस्पताल में इकट्ठा हुए जहां उन्होंने नारेबाजी कर शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि यदि जन हित में फैसला नहीं लिया गया तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, यूकेडी नेता मोहित डिमरी, भगत चौहान, सभासद संतोष रावत, कांता प्रसाद ढौंडियाल, जोत सिंह बिष्ट, राय सिंह बिष्ट, जिपंस नरेंद्र बिष्ट, बलवीर नेगी, राजेश थपलियाल, सुमित कठैत, शमशेर सिंह मल्ल, विक्रम सिंह राणा, जसपाल भारती, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, शम्भू प्रसाद, गणेश सिंह बिष्ट, कलम सिंह रावत, शिशुपाल सिंह, ज्योति देवी, सुभाष रावत, संजय रावत, राजेश्वरी देवी, सुमिता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।