शहरियों ने पनपाया बांज और देवदार का घना जंगल।

Share Now
गाँव मे पलायन के बाद भी पनपाया बांज  और देवदार का  जंगल ।
बृक्षारोपण के बाद उनकी  देखभाल के लिए ग्रामीणों ने ली शपथ।
गिरीश गैरोला
बेहतर शिक्षा और रोजगार कि तलाश मे भले ही लोग गाव छोड़ कर शहरो की तरफ पलायन कर गए हो किन्तु हरेला कार्यरक्राम के अंतर्गत पौधरोपण के बहाने ही सही लोग अपने घर गावों  की  सुध लेने लगे है।
उत्तरकाशी के बरसाली पट्टी अंतर्गत मंगलिसेरा के कफ़ल्डी बीट मे ग्रामीणो ने वन विभाग के सहयोग से 200 प्रजाति पेड़ो का बृक्षा रोपण किया | सामाजिक कार्यकर्ता लोकेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बांज , देवदार, आवला , कचनार आदि फलदार और छाया वाले कुल 200 पेड़ो का रोपण किया गया |
मौके परमौजूद वन क्षेत्राधिकारी  उदय सिंह राणा ने बताया कि
मंगलिसेरा मे कुल 15 परिवारों मे से महज 6 परिवार ही गाव मे निवास करते है इसके बाद भी ग्रामिनी ने इस स्थान पर विगत 10 -12 वर्षो मे बांझ का घना जंगल विकसित किया है जो काबिले तारीफ है । बांझ के जंगल के चलते यहा पीन के पानी  के श्रोत भी रिचार्ज हो गए है |

पौधरोपके  बाद ग्रामीणो ने वन विभाग के साथ पौधो की  देखभाल के  लिए  शपथ ली । इस मौके पर  मौजूद पेशे से शिक्षक मंगल सिंह पँवार ने बताया कि कानून मे गीता  की शपथ दिलाई जाती है किन्तु पौधो कि देखभाल के लिए हमे पर्यावरण अथवा बृक्षों की शपथ  लेनी चाहिए ये सोचकर एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है।
error: Content is protected !!