मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी जी शिमला में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य लाभार्थियों के साथ प्रस्तावित Interaction / वीडियो काफेसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा जनपद देहरादून में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री का संवाद प्रस्तावित है।दिनांक 31.05.2022 को पूर्वान्हः 10ः00 बजे से प्रस्तावित है।
लाभार्थी मा0 मुख्यमंत्री आवास परिसर जनता दर्शन हाल से वर्चुअल के मध्यम से जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में जनपद के मंत्रीगण, सांसद विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, मेयर नगरनिगम, प्रमुखगण, अध्यक्ष नगरपालिका, जिलाधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग करेंगे ।