900 ग्राम 150 मिलीग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली उत्तरकाशी में किया गया अभियोग पंजीकृत
सोशल डिस्टेंस को कोविड-19 में सुरक्षा में सबसे बेहतर हथियार मानते हुए घर पर रहने की सलाह दी जा रही है ऐसे में उत्तरकाशी में लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया, उत्तरकाशी एसपी ने पुलिस टीम को एक हजार रु का इनाम दिया है।
पूर्व से ही सभी थाना /चौकी प्रभारियों को लॉकडाउन के पालन करवाये जाने के साथ-साथ अवैध चरस/अवैध शराब की तस्करी करने वालों के प्रति चैकिंग अभियान चलाकर शख्त कार्यवाही करने केे क्रम में कल देर सायं को उ0नि0 रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुंडा ने सहयोगी पुलिस टीम के साथ नाकुरी की ओर चैकिंग ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा एक पैदल जाते व्यक्ति नरेश सिंह रावत पुत्र श्री काशीराम सिंह रावत निवासी ग्राम उपरिकोट भराणगांव तह0 डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी को गढ़बरसाली तिराहा से नाकुरी की ओर के पास शक होने पर रोक कर चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई।
मौके पर श्री कमल सिंह पंवार,पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी को बुलाकर अभियुक्त से बरामद माल को तौला गया तो कुल 900 ग्राम,150 मिलीग्राम अवैध चरस बरामद हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त उपरोक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया गया।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुंडा
2-कानि0 प्रमोद सिंह
3-कानि0 नितिन- थाना कोतवाली
4-कानि0-त्रिलोक- थाना कोतवाली
5- SOG टीम उत्तरकाशी।