बिजली गुल तो आफिस बंद?

Share Now

बिजली गुल तो आफिस बंद।

बिजली के जाते ही पोस्ट आफिस का बन्द हो जाता है शटर।

https://youtu.be/ppnBw5Y31mU

उत्तराखंड के पहाड़ो में आंख मिचौली खेलती बिजली अब दूर दराज गाँव से आने वाले ग्रामीणों पर भारी पड़ने लगी है।
मामला टिहरी जनपद के लंबगांव कस्बे के है जहाँ बिजली गुल होने पर आफिस के शटर बंद कर दिए जाते है।
स्थानीय निवासी केशव रावत ने बताया कि मंगलवार को दूरदराज गाँव से कई लोग पोस्ट आफिस में काम से आये थे किंतु बिजली नही होने पर विभाग ने दोपहर 11 बजे ही आफिस का शटर बंद कर दिया जिसके चलते दूरदराज से आये लोगो को भारी मुस्किल हुई। समय पर काम पूरा न होने से लोगो को वापसी के लिए बस टैक्सी भी नही मिलती है और उन्हें होटल में रुकना पड़ता है। जबकि  विभाग एक जेनेरेटर तक लगाने को तैयार नही अब ऑनलाइन की इन दुनिया मे  बिना बिजली के कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया।
error: Content is protected !!