बिजली गुल तो आफिस बंद।
बिजली के जाते ही पोस्ट आफिस का बन्द हो जाता है शटर।
उत्तराखंड के पहाड़ो में आंख मिचौली खेलती बिजली अब दूर दराज गाँव से आने वाले ग्रामीणों पर भारी पड़ने लगी है।
मामला टिहरी जनपद के लंबगांव कस्बे के है जहाँ बिजली गुल होने पर आफिस के शटर बंद कर दिए जाते है।
स्थानीय निवासी केशव रावत ने बताया कि मंगलवार को दूरदराज गाँव से कई लोग पोस्ट आफिस में काम से आये थे किंतु बिजली नही होने पर विभाग ने दोपहर 11 बजे ही आफिस का शटर बंद कर दिया जिसके चलते दूरदराज से आये लोगो को भारी मुस्किल हुई। समय पर काम पूरा न होने से लोगो को वापसी के लिए बस टैक्सी भी नही मिलती है और उन्हें होटल में रुकना पड़ता है। जबकि विभाग एक जेनेरेटर तक लगाने को तैयार नही अब ऑनलाइन की इन दुनिया मे बिना बिजली के कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया।