पुलिस की तरह खाकी धारण करने वाले किन्तु पुलिस से सर्वथा भिन्न युवक कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कर्मियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की तरफ से शिव रात्रि से पूर्व ₹50 का तोहफा मिला है।
गिरीश गैरोला
प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत की तरफ से निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड सरकार को प्रेषित पत्र संख्या 579 / 2010 दिनांक 19 फरवरी के माध्यम से पीआरडी के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का मानदेय 1 जनवरी 2020 से ₹500 प्रतिदिन किए जाने की घोषणा की गई है पूर्व में पीआरडी कर्मियों को ₹450 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता रहा है।
पुलिस और होम गार्ड के साथ ट्रैफिक के साथ अन्य विभागीय गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों को कमी नहीं खलने देने वाले पी आर डी कर्मचारियों को महीने में १५०० रू का फायदा होगा।
गौरतलब है कि विभागों में ज्यादातर पदोंपर स्थाई नियुक्ति बंद है ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की कमी को यही पी आर डी के जवान पूरा करते है वो भी बिना धरना और हड़ताल के। इसके बाद भी ज्यादातर कर्मियोंको वर्ष भर रोजगार नहीं मिल पाता है, ये बात अलग है कि सरकारी विभाग में सबसे निचले माने जाने वाले इस पद पर पहुंच के लिए ऊंची पहुंच होना जरूरी है।