चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क मार्ग को लेकर सरकार की तैयारियों का नमूना सड़क पर देखने को मिला
मामला बदरीनाथ हाईवे पर कर्ण प्रयाग के गांधीनगर का है जहां एक ट्रक का टायर सड़क पर बने गड्ढे में हंसने से घंटों जाम लगा रहा।
जी एस बिष्ट कर्ण प्रयाग
बद्रीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग के गांधीनगर में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया , घटना आज दोपहर करीब 1: 30 बजे की है जब ऋषिकेश से ईंट लेकर पीपलकोटी जा रहे ट्रक का पिछला हिस्सा हाईवे पर बने गड्ढे में घुस गया जिससे ट्रक एक तरफ लटक गया , बड़ी मुश्किल से चालक ने जान बचाई , ट्रक के गड्ढे में घुसने से हाइवे के दोनों तरफ जाम भी लगा , हाइवे पर पड़े गड्ढे के कारण हुई इस तरह की यह पहली घटना नही है । बीते दिनों कर्णप्रयाग पेट्रोल पंप मार्ग पर भी गड्ढे के कारण ऐसी ही एक घटना हुई थी , सड़क के खस्ताहाल होने से हादसों की यह दो घटनाएं सिंर्फ उदाहरण भर की है ।
अगर बात उत्तराखंड के पूरे पहाड़ी जिलो की कर दी जाय तो खस्ताहाल सड़को के कारण हो रही दुर्घटनाओं का यह आंकड़ा कई गुना अधिक बढ़ जाता है । ऐसे में अब सवाल इस बात का है कि यात्रा काल के अब चंद दिन बाकी है ऐसे में सुगम व सुरक्षित यात्रा करने का दावा करने वाले सरकारों के दावों पर प्रश्न चिहन भी लग रहा है ।