राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे की तैयारियाँ तेज़, डीएम ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
देहरादून | Meru Raibar ब्यूरो
उत्तराखंड की धरती एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 20 और 21 जून 2025 को देहरादून जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति दौरे को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि
👉 “सौंपी गई ज़िम्मेदारियों को समयबद्ध और सतत समन्वय के साथ पूरा करें।”

आशियाना और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होंगी विशेष गतिविधियाँ
माननीय राष्ट्रपति का 20 जून को ‘आशियाना’ भ्रमण और 21 जून को योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग प्रस्तावित है।
इस संदर्भ में आयुष विभाग को निर्देशित किया गया कि वे अन्य विभागों के साथ मिलकर योग दिवस की व्यापक तैयारी करें और कार्यक्रम को गरिमामय और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराएं।
डीएम का निर्देश – “प्रोटोकॉल के अनुरूप हो सभी व्यवस्थाएं”
जिलाधिकारी बंसल ने सभी अधिकारियों को साफ किया कि
“कार्यक्रम स्थलों पर सभी तैयारियां राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के अनुरूप होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में रहे ये प्रमुख अधिकारी उपस्थित:
- मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह
- एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह
- एसपी सदर रेनू
- नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह
- एसडीएम हरिगिरि
- सीएमओ डॉ. मनोज कुमार
- संयुक्त निदेशक आयुष मिथलेश कुमार
- ईई लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
- जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल
- अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी
✅ Meru Raibar की विशेष टिप्पणी:
राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह न केवल राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की पहचान को सशक्त करेगा, बल्कि योग, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।
