📍 कंडीसौड़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक, पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
🔥 “जनता का सब्र टूटा, अब बदलाव तय है!” — कांग्रेस की हुंकार थौलधार से
कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल —
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थौलधार की एक गरमागरम बैठक ने आज पूरे क्षेत्र की राजनीतिक फिजा में उबाल ला दिया। अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और धनोल्टी विधानसभा प्रभारी विजय सिंह गुसाईं ने ताल ठोंक दी — “अब वक्त आ गया है भाजपा की जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव में बेनकाब करने का।”

🔴 “डबल इंजन सरकार ने दोगुनी कर दी है जनता की तकलीफें!”
बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर सिंह रावत ने तीखा हमला बोला।
“बेरोजगारी ने युवाओं के सपने तोड़े हैं और महंगाई ने रसोई लूट ली है। लोग डबल इंजन सरकार से अब तंग आ चुके हैं,” बेलवाल ने कहा।
जयवीर सिंह रावत ने जोड़ा — “ये सरकार विकास नहीं, विनाश लेकर आई है।”
👥 बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता, कांग्रेस में दिखा नया जोश
बैठक में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा रावत, डॉक्टर सुनीता नेगी, पारस मणि सेमवाल, खुशी रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, हुक्मदास, रमेश दास, शूरवीर राणा सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पंचायत चुनावों में भाजपा को कड़ी चुनौती देने का संकल्प लिया।
📣 “अब गांव बोलेगा, ग़रीब बोलेगा, युवा बोलेगा — और BJP को जवाब मिलेगा”
विधानसभा प्रभारी विजय सिंह गुसाईं ने कहा —
“भाजपा ने जनता को झूठे वादों में उलझाया, अब कांग्रेस हर गांव तक सच्चाई लेकर जाएगी। पंचायत चुनाव सिर्फ राजनीतिक नहीं, जनआंदोलन होंगे।”
🗳️ चुनाव नहीं, बदलाव की जंग होगी!
थौलधार से उठी यह राजनीतिक लहर कहीं न कहीं उस आक्रोश को बयां कर रही है जो आम जनता के दिलों में पल रहा है। कांग्रेस ने आज संदेश दिया —
“ये सिर्फ बैठक नहीं, बिगुल है बदलाव का।”
📌 अब जनता को तय करना है — वादों की सरकार चाहिए या वादाखिलाफ़ी की सज़ा?
⏳ पंचायत चुनाव करीब हैं… बदलाव की आंधी थौलधार से उठ चुकी है।
👉 Meru Raibar News के साथ जुड़े रहिए — उत्तराखंड की राजनीति की हर धड़कन सबसे पहले यहीं।Tools
