सुरक्षा बलों को सलाम – बरसी पर पुलवामा शहीदों को याद किया

Share Now

देहरादून। पुलवामा आतंकी हमले की प्रथम बरसी के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित शहीद स्थल डाकरा में अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किये।  विधायक जोशी ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले से केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स के 40 जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

गिरीश गैरोला

उन्होनें बताया कि उत्तराखण्ड का जवान भी इस हमले में शहीद हुआ था और वह शहीद के परिवार से मिलने और उनकी सहायता करने के लिए शहीद के पैतृक निवास गये थे। विधायक जोशी ने कहा कि अमर शहीदों की याद में देश का प्रत्येक व्यक्ति गमगीन है और देश की जनता शहीदों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, विष्णु गुप्ता, वंदना बिष्ट, अनुराग सिंह, सभासद मेघा भट्ट, प्रभा शाह, नीतू बिष्ट, राज भट्ट, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, मण्डल महामंत्री राहुल रावत, निर्मला भट्ट, सीमा सांवत, ममता गुरुंग आदि उपस्थित रहे।

—————————————————–

error: Content is protected !!