विधान सभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे पास आ रही है नेताओ का दल बदल भी बढ़ता जा रहा है । इसी कड़ी मे उत्तराखंड की नंबर एक विधान सभा पुरोला मे सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्यासी दुर्गेश्वर लाल के समर्थन मे घर घर जाकर वोट मांगे |
सीएम धामी ने एक इंडोर सभा भी की | सीएम धामी की मौजूदगी मे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरोला प्यारेलाल हिमानी ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा और अपना समर्थन दुर्गेश्वर लाल को दिया और भाजपा को विजई बनाने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि प्यारे लाल हिमानी इस वक्त पुरोला से विदान सभा चुनाव के लिए टिकट कि दावेदारी कर रहे थे | एन वक्त टिकट के लिए मची उछल कूद के बीच हिमानी कही दूर छुट गए ।
बीजेपी छोड़ कर काँग्रेस मे गए दुर्गेश्वर लाल अचानक फिर बीजेपी मे वापस हो गए जबकि बीजेपी से पूर्व विधायक माल चंद ने काँग्रेस का हाथ थाम लिया । ऐसे मे नेताओ के पार्टी बदल से दोनों दलो के कार्यकर्ता असमंजस मे है लिहाजा कोई दोस्ती निभा रहा है कोई रिश्तेदारी ।
सीएम के दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगा सिंह रावत भी अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए। प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव जय राम चौहान आदि अनेकों प्रधान क्षेत्र पंचायत सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए