उत्तरकाशी – विधायक विधानसभा पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल ने CHC नौगाँव का औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल के स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली तथा मरीजो का हाल चाल पूछा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रफी ने CHC में जरूरत की सामग्री की कमी एवं आवासीय भवनों की दुर्दशा के बारे मे नवनिर्वाचित विधायक जी को जानकारी दी।
विधायक दूरगेश्वर लाल ने तत्काल CMO उत्तरकाशी को फ़ोन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात विधायक पुरोला ने PWD रेस्ट हाउस में जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियो(जल संस्थान, BSNL,सिचाई विभाग आदि) को बुलाकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
