देश मे कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने की तैयारियो के बीच बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश मे आया है | स्कूल के छात्रो को बड़ी तादाद मे भीड़ बढ़ाने के बुलाये जाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने ऋषिकेश विधायक और विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ एक बार फिर थाने मे एफ़आईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है | कोंग्रेसी नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पूर्व मे भी स्थानीय विधायक महामारी की परवाह न करते हुए भीड़ एकत्र कर चुके है | आम लोगो पर जरा सी चूक होने पर जहा पुलिस मे मुकदमा दर्ज किया जा रहा है वही सत्ता मे बैठे लोग कानून को अपनी जेब मे लिए घूम रहे है , ऐसे मे कानून का अपने फाड़े के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कांग्रेसजनों के साथ थाना रायवाला में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज छिद्दरवाला में कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन कर स्कूली बच्चों को स्कूल बुलाने पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल व स्कूल प्रबंधन पर मुक़दमा पंजीकृत करने के सन्दर्भ में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज करने की माँग की ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का ख़तरा बना है | केन्द्र सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार भी बचाव की तैयारी के दावे कर रही हैं, और इस लहर में बच्चों को प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है परन्तु दूसरी ओर यहाँ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कल राजकीय इण्टर कॉलेज छिद्दरवाला में विद्यालय भवन के नामकरण उद्घाटन समारोह पर स्कूल प्रबंधन व विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्कूल के बच्चों को स्कूल बुलवाया गया जोकि कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन है , उसके साथ ही सोशल डिसटेंसिंग का पालन न करते हुए बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया गया इससे पहले भी कई अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ जमा कर कोविड नियमों का उल्लंघन कर लोगों को इकठ्ठा किया गया, जिससे पूर्व में भी ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा है, परन्तु इस कार्यक्रम में बच्चों को बुलाया गया क्योंकि उक्त कार्यक्रम में कई लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिये जो कि बहुत क़ानून के ख़िलाफ़ है इसलिये उपरोक्त प्रकरण में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने व क़ानून सबके लिये बराबर नज़र आये और इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ति ना करें चाहे वो जिस पद पर भी हो इसके लिये विधायक ऋषिकेश श्री प्रेमचंद अग्रवाल व स्कूल प्रबंधन पर संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज हो ।
ज़िला महामंत्री व पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल ने कहा कि जहां आमजन पर कांग्रेस नेताओं पर यह सरकार पुलिस से मुक़दमें करवाने का काम कर रही है वहीं इनके विधायक- विधानसभा अध्यक्ष नियमों का उल्लंघन करते आ रहे हैं परन्तु कल की घटना अपने आप में बेहद संवेदनशील है जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड़ करने का जो काम स्कूल प्रबंधन व विधायक ने किया है वह माफ़ी के लायक़ नहीं है इसलिये इनके ख़िलाफ़ शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिये ।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल रावत,प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, भगवती सेमवाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल राकेश कंडियाल, हरि सिंह राणा, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, रविन्द्र राणा, पूर्व प्रधान सतीश रावत, पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाईं, पूर्व सैनिक धीरज थापा, राकेश गौड, रूकम सिंह पंवार, दीपक नेगी, मोहन सिंह डोबलियाल, रोशन ब्यास , राकेश रावत, आर्यन गिरी, नूतन गिरी, हरभजन सिंह चौहान, हिम्मत कलूडा, पूर्व चन्द रमोला, गब्बर कैन्तुरा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे
उपस्थित रहे।