टिहरी जिले की कांग्रेस कमान राकेश राणा को – सड़क से सदन तक संघर्ष का किया वायदा।

Share Now

टिहरी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचे राकेश राणा का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

गिरीश गैरोला

कांग्रेस हाई  कमान के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं का  आभार व्यक्त करते हुए राकेश राणा ने 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए एक एक बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार करने की बात कही।

https://youtu.be/T9rOde25yNk

उन्होंने कहा कि बीजेपी की कार्यप्रणाली से सभी त्रस्त हो चुके है, महंगाई हो या बेरोजगारी कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई के लिए तैयार है। टिहरी जिले के मुखमाल गांव उपली रमोली के निवासी राकेश राणा ने 1984 में प्रतापनगर युवा छात्र संघर्ष समिति से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा ,

1999 में एनएसयूआई के जिला अधयक्ष , 2000 में युवा कांग्रेस टिहरी महा सचिव, 2003 में बांध प्रभावित छात्र युवा संघर्ष समिति , 2008 में बी डी सी मेंबर , और 2011 में टिहरी लोक सभा में युवा कांग्रेस महा सचिव की जिम्मेदारी निभाई है।

error: Content is protected !!