टिहरी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचे राकेश राणा का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
गिरीश गैरोला
कांग्रेस हाई कमान के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए राकेश राणा ने 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए एक एक बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की कार्यप्रणाली से सभी त्रस्त हो चुके है, महंगाई हो या बेरोजगारी कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई के लिए तैयार है। टिहरी जिले के मुखमाल गांव उपली रमोली के निवासी राकेश राणा ने 1984 में प्रतापनगर युवा छात्र संघर्ष समिति से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा ,
1999 में एनएसयूआई के जिला अधयक्ष , 2000 में युवा कांग्रेस टिहरी महा सचिव, 2003 में बांध प्रभावित छात्र युवा संघर्ष समिति , 2008 में बी डी सी मेंबर , और 2011 में टिहरी लोक सभा में युवा कांग्रेस महा सचिव की जिम्मेदारी निभाई है।