जेल मे बंद राम भक्त – कलाकारी देख गद गद हुए जेलर

Share Now

हल्द्वानी जेल में हुई रामलीला करते कैदी

– हल्द्वानी

शरदीय नवरात्रि के मौके पर जगह-जगह दुर्गा पूजा अर्चना और रामलीला का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में कैदियों को आस्था के साथ मनोरंजन से जोड़ने के लिए हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, जिसमें कैदियों ने रामलीला के पात्र का अभिनय कर अपनी प्रतिभा को दिखाया इस दौरान सभी कैदियों ने भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। खास बात ये है कि रामलीला मंचन के सभी पात्र कैदी ही है। रामलीला मंचन के लिए कैदी पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे, हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदियों ने दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन करने की मांग की थी जिसमें उन्होंने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही थी, जिसे देखते हुए उन्हें अनुमति दी गई हैं। जेल में रामलीला संचालन के लिए जेल प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है, इस दौरान कैदियों ने देशभक्ति गाने, हास्य चुटकुले सुनाकर भी अपने कैदी भाईयो को गुदगुदाने को मजबूर कर दिया।
पहले दिन राम के शिक्षा ग्रहण करने जाने से लीला का मंचन हुआ। लक्ष्मण-परशुराम संवाद तक पहले दिन की लीला का मंचन हुआ। राम की भूमिका का अभिनय संदीप बिष्ट लक्ष्मण की भूमिका में नरेश कश्यप, परशुराम की भूमिका में जीवन सिंह, दशरथ व जनक का राधेश्याम सीता का हिमांशु, रावण और ताडका का जितेंद्र चावला ने निभाया। रामलीला मंचन को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया वहीं कैदियों में भी काफी खुश नजर आए।

मनोज आर्य, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!