प्यार मोहब्बत अपनी मर्जी से और शादी विवाह घरवालों की मर्जी से, प्यार मेंं धोखा खा चुकी एक पहाड़ी युवती और सरदार युवक की कहानी से नई पीढ़ी को अपने लिए खुद लक्ष्मण रेखा तय करनी होगी, आजादी की परिभाषा फिर से पढ़नी होगी और उसका भी सीमांकन करना होगा ।
गढ़वाली और सरदार की जिस्मानी प्रेम कहानी का आखिर वही हश्र हुआ जो अक्सर इस उम्र में होता ही है। शारीरिक भूख मिटाने के बाद जब लड़के का मन भर गया तो सोशल मीडिया पर प्रेम का इजहार और फोन कॉल आने बंद हो गए। कहानी की पटकथा वही घिसी पिटी है आजाद ख्याल और स्वच्छंद विचरण करने की आजादी के बाद उसी समाज से न्याय की गुहार जिसकी इस पीढ़ी ने कभी चिंता नहीं की।
मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश का है जहां पहाड़ की रहने वाली एक युवती अपने दूर की रिश्तेदार बुआ के पास रह रही है थी, इस बीच उसकी मुलाकात सेना में जवान एक सरदार युवक से हुई मेलजोल बढ़ा चाय – कॉफी के बाद शारीरिक संबंध भी बने जिसके बाद संबध तो अपने अंजाम तक पहुँच गए पर भरोसा तोड़ गए । लड़की को उम्मीद थी कि रंजीत उसी से शादी करेगा किंतु ऐन मौके पर सारे कसमे वादे धरे के धरे रह गए जब प्रेमी युवक ने किसी अन्य से सगाई कर ली ।
युवती ने ऋषिकेश थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया किंतु कानूनी दांव पेंच के चलते पुलिस ने इसे हरिद्वार में ट्रांसफर करवा दिया, हालांकि 21 मई को आईपीसी की धारा 376 में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है किंतु जैसे हर मुकदमे का हस्र होता है, लड़की का आरोप है कि बीच बिचौलियों के माध्यम से समझौता करने का दबाव आ रहा है , युवती की माने तो अपना सब कुछ गंवा देने के बाद वह किस बात पर समझौता करेगी। दर्शन इस उम्र में कोई किसी की सलाह लेना भी नहीं चाहता और काम बिगड़ने के बाद उसी समाज से सहयोग और न्याय की उम्मीद की जाती है जिसकी युवा पीढ़ी कभी परवाह नहीं करती। सेना में काम करने वाले रंजीत पर लड़की ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिजनों द्वारा धमकाया जा रहा है कि शादी करने के बाद भी 3 महीने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। प्यार में धोखा खाने के बाद युवती को महसूस हुआ कि वह ना अब घर की है ना घाट की लिहाजा वह अब न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दे रही ।
ऐसे मामलों में अक्सर लड़की दोराहे पर खड़ी दिखाई देती है क्यों कि इतना सड़क पर हंगामा होने के बाद जबरदस्ती की गयी शादी भी उसे समाज वह स्थान नहीं दिला पाती है जिसकी वह उम्मीद करती थी, वही जांच के बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दे तो सरकारी नौकरी से तो हाथ धोना पड़ेगा ही कम से कम 7 साल की काल कोठरी भी तय है, ऐसे में दो लोगो की अज्ञानता का खामियाजा इनके परिवार को भुगतना पड़ता है।
