उत्तरकाशी – अतिथि देवो भव के शिद्धांत पर काम कर रही उत्तराखंड सरकार ने सभी यात्रा मार्गो के संबन्धित डीएम से यात्रियो से ओवर रेटिंग न करने और मधुर व्यवहार की अपील की है । इसी कड़ी मे उत्तरकाशी जिले के यमनोत्री धाम के बेस कैंप जानकी चट्टी और धाम तक के पैदल 5 किमी मार्ग पर दुकानों और ढाबो मे चेकिंग की गई
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में यमुनोत्री यात्रा मार्ग एवं गंगोत्री यात्रा मार्ग पर बाट माप निरीक्षक और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा रेट लिस्ट, ओवरचार्जिंग, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर चेकिंग की गई। जानकी चट्टी और जानकी चट्टी से यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर यमुनोत्री धाम तक किसी भी दुकान पर ओवर चार्जिंग नहीं पाई गई तथा सभी प्रतिष्ठानों पर कॉमर्शियल सिलेंडर उपयोग करते हुए पाए गए । दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में ओवर चार्जिंग न की जाय। ओवर चार्जिंग पाये जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी!