पीड़ित मासूम के परिजनों को 9 लाख की आर्थिक मदद:मेरु रैबार

Share Now
रावत के प्रतिनिधि रावत पहुँचे भकड़ा गाँव।
दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों को दिया राहत का चेक।
गंगीत्री विधायक है गोपाल रावत।
गिरीश गैरोला
प्रदेष  के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देष पर सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने डुण्डा ब्लाक के भकड़ा गांव पंहुचकर दुश्कर्म कर हत्या की गई बच्ची के घर जाकर  परिजनों को अपराध पीड़ित सहायता योजना से नौ लाख रूपये का सहायता चैक प्रदान किया।
गौरतलब है कि कानून में खामियों के चलते पीड़िता के परिजनों को समय पर आर्थिक मदद नही मिल सकी थी, और इस कानून में अत्याचार की परिभाषा को लेकर सभी वर्गों में खूब आलोचना भी हुई थी।
विधायक ने पीड़ित परिजनों को सांतवना देते हुए कहा कि वे उनके बच्चों की पढ़ाई व शादी विवाह में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ है व आगे जो भी संभव  मदद होगी वह की जाएगी। मुख्यमंत्री  रावत व महिला सषक्तिरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार की उज्जवल भविश्य की कामना की।
इस मौके पर जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने भी प्रषासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आष्वसन दिया।
इस दौरान प्रधान दिनेष चमोली, बलवीर लाल,हंसराज सिंह, षैलेन्द्र पंवार, हर्शमणी चमोली, तहसीलदार सहित खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!