खुलासाःनशे में विवाद होने पर दोस्त ने ही की थी पार्थ की हत्या

Share Now

नैनीताल। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में हुए पार्थ हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके एक दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे की लत के चलते आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 8 नवम्बर को राजेन्द्र सिंह सामन्त निवासी बच्ची नगर द्वारा थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया गया था 31 अक्टूबर की रात को उनका पुत्र पार्थ राज सिंह सामन्त घर से मोबाइल लेने कह कर अपनी कार से गया व 1नवम्बर को सुबह आर.के.टैण्ट हाउस वाली सडक में वृन्दावन विहार के पास खाली प्लॉट चैकी आरटीओ रोड थाना मुखानी मे कार के साथ मिला जिसे अस्पताल ले जाने व चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। उन्होेने पार्थ ही हत्या में सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध निवासी भूमिया विहार कुसुमखेडा थाना मुखानी, मंयक कन्याल निवासी आरके टैन्ट हाउस रोड थाना मुखानी, कमल रावत निवासी धान मिल डहरिया हल्द्वानी (नैनीताल) के शामिल होने की बात कही। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटनास्थल पहुचने से पूर्व मृतक पार्थ राज सिंह सामन्त के साथ उसका दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल, मंयक कन्याल व कमल रावत मौजूद थे। जबकि करीब रात्रि 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी मोटरसाइकिल से घर जाते हुये दिखाई दिया। इस बीच पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि एक नवम्बर की सुबह करीब 3.15 बजे मृतक पार्थ की कार से पार्थ के अलावा उसका दोस्त मंयक व कमल रावत आते दिखाई दिये और थोडी देर बाद समय करीब 3.22 बजे मयंक कन्याल भी घटना स्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया। मृतक पार्थ के साथ अन्तिम समय तक कमल रावत उर्फ भदुवा ही मौजूद रहा। जिस पर पुलिस ने कमल रावत की तलाश शुरू कर दी गयी। जो कि फरार हो गया था जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में कमल रावत ने बताया कि हम सभी दोस्त नशे के आदी है। उस रात हम सभी ने काफी मात्रा में नशा किया हुआ था। जिसके बाद सिद्धार्थ व मंयक कल्याल अपने घर चले गये। देर रात जब में पार्थ के साथ था तो किसी बात पर पार्थ मुझे गालियां देने लगा। इस बात से नाराज होकर मैने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को उसकी ही कार में छोड़ दिया और स्वंय घर चला गया। सुबह दोस्तों का फोन आने पर मैंने पार्थ के साथ हुयी घटना को छुपाते हुये कहा कि पार्थ ने मुझे घर छोड दिया था और चला गया था। दो तीन दिन बाद मुझे पता चला की पार्थ की मौत नशे के ओवर डोज से हुयी है। तो मैं निश्चिन्त हो गया पर जब मुझे पता चला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्थ की हत्या होना आया है तो मैं डर गया और कल हरिद्वार भागने की फिराक में था मैं पहले भी हरिद्वार में रह चुका हूँ पर मुझे पता था पुलिस मुझे तलाश कर रही है। इस लिये मैं अलग अलग साधनो मे भाखडा पहुँचा था पर पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!