चमोली :- गुलाब की खुश्बू से रिवर्स पलायन – जंगली जानवरो के चलते कृषि से बिमुख किसानो को राहत।

Share Now


किसानो की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए इस ब्लाक के तलवाड़ी स्टेट में 16 नाली में गुलाब की नर्सरी तैयार की जा रही हैं। सब कुछ ठीकठाक रहा तो संभव हैं कि अगले वर्ष से तलवाडी का एक बड़ा क्षेत्र गुलाब की महंक से महंक उठेगा।

सुभाष पिमोली चमोली


इन दिनो तलवाड़ी में किसानो की आजीवीका को बड़ाने,जंगली जानवरो के द्वारा किसानो की खेती को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंतायें जाने से कृर्षि कार्य से बिमुख हो रहे कास्तकारो को कृर्षि के लिए प्रेरित किये जाने के तहत एकीकृत आजीवीका के सहयोग से मां भगवती आजीवीका स्वायत्य सहकारी समूह की सहयोगी बुरांश उत्पादन समूह के द्वारा सुगंध पौधों की खेती को बड़ावा दिये जाने की बीड़ा उठाया गया हैं। आजीवीका के सहायक प्रबंधक अंकित बालियन,हिमोत्थान थराली के राजेंद्र रावत,विजय बमोला,बुरांश समूह की सुशीला देवी, सतेश्वरी देवी, गणेशी देवी, चंद्रकला देवी, लीला देवी आदि ने बताया की पहले चरण में तलवाड़ी में 16 नाली भूमि पर गुलाब के पौधों की नर्सरी के लिए इन दिनों खेतो को तैयार किया जा रहा हैं। समूह ने लक्ष्य रखा है कि पहले चरण में एक लांख 30हजार पौधों को तैयार कर क्षेत्र के चिंहित 472 किसानो को इसी बरसात में गुलाब की खेती के लिए वितरीत किये जायेगें। उत्पादन शुरू होने पर गुलाब का तेल,जल आदि उद्योग विभाग से निकाल कर यहां से निर्यात किया जायेगा ।समूह का लक्ष्य हरहांल में किसानो की आर्थिकी को बड़ा कर पलायन को रोकना हैं। वही छेत्र के कास्तकार जयकर्त सिंह चीनवान देवेंद्र सिंह रावत खीलाप सिंह रावत कलम सिंह बिष्ट विक्रम सिंह फर्स्वाण में हीमोथान के इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया।

error: Content is protected !!