आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा बाजपुर प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य के संदर्भ में अनर्गल बयानबाजी करने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के तत्वावधान में रेलवे रोड में आम आदमी पार्टी का पुतला फूंका |
इस दौरान नगर अध्यक्ष पंडित महंत विनय सारस्वत, कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर राय, प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, विवेक तिवारी, पार्षद राकेश मियां, आर्यन गिरी, नंदकिशोर जाटव, रुकुम पोखरियाल, अनिल गुप्ता, चंदन पवार, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, आदि ने आम आदमी पार्टी के बयान को समाज में वैमनस्य फैला सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाला करार दिया।।
