शुक्रवार को श्यामपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जयपाल चौहान के आग्रह पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व समाजसेवी मिंटू चौहान के सौजन्य से व्यापारियों को कूड़ेदान बाँटे गये ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज स्वच्छता बहुत ही ज़रूरी है और डेंगू की दस्तक भी शुरू हो चुकी हैं इसलिये हमें खुद भी सावधानी रखनी होगी आज पूरे देश में स्वच्छ भारत की बात हो रही है वहीं हमारे गाँवों में भी इसके लिये जागरूकता का अभियान चलाया गया है
क्योंकि नगरीय क्षेत्रों में तो नगर निगम के माध्यम से कूड़ेदानों की व्यवस्था है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्थाएँ नहीं हैं इसलिये व्यापार मण्डल के आग्रह पर हमारे द्वारा ये कूड़ेदान दुकानदारों को वितरित करने का फ़ैसला लिया गया साथ ही संदेश दिया गया कि अपनी दुकान के साथ साथ आसपास की जगह भी स्वच्छ रखनी है ताकि गंदगी ना फेल पाये और सभी लोग बीमारियों से बच सके ।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि हमारा व्यापार मण्डल हमेशा व्यापारियों के हितों के लिये संघर्ष करता आया है और इसी परिपेक्ष में आज हमने व्यापारियों को जयेन्द्र रमोला व मिंटू चौहान के सौजन्य से कूड़ेदान वितरित किये ताकि दुकानदार जो कूड़ा इधर ऊपर डालते थे वे एक जगह एकत्रित हो सके साथ ही इस कूड़े के उठाने के लिये कूड़ा वाहन के माध्यम से उचित जगह ले ज़ाया जायेगा ।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपाल जेठुरी, बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश पंवार, पुरुषोत्तम रावत, धर्मपाल जेठुरी, महामंत्री व्यापार मण्डल संजय भट्ट, सचिव रवि भट्ट, सतीश नेगी, चन्द्रमोहन घई, सैन्डी कैन्तुरा, सुरेश रतूडी आदि मौजूद थे ।