ऋषिकेश : डैमज कंट्रोल करते हुए काँग्रेस ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ

Share Now

रविवार को ऋषिकेष विधानसभा में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई । ऋषिकेश भरतमंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक श्री हर्षवर्धन शर्मा , राजपाल खरोला , दीप शर्मा , सी ए हरी रतूड़ी , एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सूरज गुल्हाटी एवं राजीव मोहन अग्रवाल द्वारा नारियल तोड़ कर शुभारम्भ किया गया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मौन रख उन्हें नमन किया। व समस्त कांग्रेस जनों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आव्हान किया।

कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस के लिए इस बार बहुत अच्छा मौका है, स्थानीय विधायक के प्रति क्षेत्र में काफी रोष है जिसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा क्योंकि स्थानीय विधायक द्वारा 15 सालों में क्षेत्र की जनता को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया है।
कांग्रेस की विधानसभा चुनाव से जुड़ी गतिविधियां इस कार्यालय से संचालित की जाएगी। रमोला ने कहा कि कार्यलय में कार्यकर्ता एकजुटता के साथ गांव-गांव ,घर-घर कांग्रेस के घोषणा पत्र ,कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाने का काम करेंगे, इन्हीं चुनावी कार्यलयों से कांग्रेस की टीमें जनसंपर्क करेगी। रमोला ने ये भी बताया कि ऋषिकेश को अपना गढ़ समझने वाले भाजपा ने विकास के नाम पर इस क्षेत्र की जनता को पूरी तरह से ठगा है, इसे सभी अच्छी तरीके से समझ चुके हैं विकास के मीठे मीठे सब्जबाग दिखाकर 15 वर्षों तक राज करने वाले भाजपा की नियत भी जनता जान चुकी है।

महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की कार्यालय खुलने से विचारों का आदान-प्रदान एक ही स्थल पर हो सकेगा, शिकवा शिकायत सुनकर उसे निराकरण भी किया जा सकेगा ताकि संगठन में आपसी मनमुटाव के लिए कोई स्थान नहीं होगा। मनोडी ने मिशन 2022 के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए संकल्प भी लिया।

कार्यालय के उद्घाटन में डॉ० के० एस० राणा०, दीप शर्मा, राजपाल खरोला, विजय पाल रावत, मदन मोहन शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोज देवर्णी, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, विमला रावत, वीरेंद्र सजवाण, शैलेन्द्र बिष्ट, सूरज गुलाटी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!