घर के बाहर से स्कूटी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी बरामद
कुँए वाली गली बनखंडी ऋषिकेश निवासी ने एक लिखित तहरीर देकर उनकी स्कूटी माएस्ट्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूटी चोरी कर ली गई है । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 160/ 2022 धारा- 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज दिनांक 4 अप्रैल 022 को मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 के साथ गिरफ्तार किया गया|
नाम पता अभियुक्त
***********
1-अमित पुत्र महिपाल निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष
बरामदगी-
1-चोरी की गई स्कूटी माएस्ट्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680
पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे पास कोई कामकाज नहीं है मैं नशा करने का आदी हूं तथा अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए मैंने स्कूटी चोरी करने का प्लान बनाया| 2 अप्रैल को मैंने स्कूटी चोरी कर जंगलात बैरियर के पास जंगल में छिपा दी थी जिसको आज मैं बेचने के लिए वहां से उठाकर बस अड्डे की ओर जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया|
चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है| अभी तक के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है