राजाजी पार्क के वन क्षेत्र में लगी आग , बड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों एवं अग्निशमन की टीम ने मिलकर आग पर पाया काबू\
अमित कण्डियाल, ऋषिकेश
रायवाला के पास अचानक दोपहर के समय भीषण आग लग गई। आग की ऊंची – ऊंची लपटों को देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील ऋषिकेश में दी। जिसके बाद तहसील के द्वारा फायर विभाग को सूचना देकर मौके पर जाने के आदेश दिए गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों के द्वारा जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया।
राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग जंगल के भीतर फैलने लगी और आपकी ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी जंगल को जलते हुए देख गोहरी माफी के प्रधान रोहित नौटियाल ने इसकी सूचना ऋषिकेश तहसील में दी। जिसके बाद ऋषिकेश तहसीलदार अमृता शर्मा ने वन विभाग को इसकी जानकारी देते हुए तत्काल मौके पर जाने के लिए कहा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। आग को बुझाने में फायर की टीम को लगभग 2 से 3 घंटे लगे फायर की टीम के साथ साथ मोतीचूर क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी भी अपनी वन कर्मिंयों की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने आग बुझाने के लिए फायर की टीम का पूरा सहयोग किया और खुद भी आग बुझाने में जुटे रहे हालांकि जंगल में लगी आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
जंगल में लगी आग का जायजा लेने के लिए तहसीलदार अमृता शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने जंगल के भीतर लगी आग का पूरा जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यह जानकारी उनके द्वारा ही फायर ब्रिगेड को दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी से बात हुई है वह आग पर काबू पाने की बात बता रहे है।