ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल में अनुसूचित जाति की पहली बार महिला को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अनुसूचित जाति मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बबीता देवी ने अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि संगठनात्मक कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर श्यामपुर मंडल में बबीता देवी को अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है। शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है इन योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए, ताकि जनता को लाभ मिल सके। श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्षा से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा है कि वह संगठन हित एवं जनमानस के लिए कार्य करें। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा की अध्यक्ष एवं अन्य सहयोगियों ने अध्यक्ष विधानसभा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमल, राजेश अनीता पांचाल, सीमा देवी लक्ष्मी देवी, आदेश कुमार, रूपाली देवी, सुब्बाराव आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।